ज्योतिष शास्त्र और वास्तु के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी पर कई उपाय किये जाते है जिससे धन लाभ होता है साथ ही गरीबी से मुक्ति मिलती है। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 15 अगस्त को है। हालाँकि इस संबंध में पंचागं भेद भी हैं जिसके कारण 14 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाई जा रही है।
श्री कृष्ण की पूजा करते समय थाली में कुछ सिक्के रखे। पूजा ख़त्म होने के बाद उन सिक्को को अपने पर्स में रखे। जिससे आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी और आपके पर्स में पैसे टिकेंगे।
कई बार काफी मेहनत करने के बाद भी कई लोगो के पास पैसे नहीं टिकते है और धन की कमी से गुजरना पड़ता है। अगर आप साथ भी कुछ ऐसा है तो जन्माष्टमी की रात को 12 बजे माँ लक्ष्मी और विष्णु की पूजा करे। पूजा में 11 पीली कोडिया रखे और पूजा होने के बाद उन कोडियो को अपनी तिजोरी में रखे।
जन्माष्टमी की शाम को तुलसी के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करे। तुलसी को चुनरी चढ़ाये और तुलसी के सामने ॐ वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करे।
जन्माष्टमी के दिन फल और अनाज का दान करे। इससे माँ लक्ष्मी और श्री कृष्ण की कृपा बनी रहती है।